ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश ने बढ़ाई ठंड, 4 जिलों में आज भी रिमझिम बरसात के आसार, शीतलहर से बढ़ेगी कंपकंपी - HARYANA WEATHER ALERT

हरियाणा में बारिश ने ठंड और भी बढ़ा दी है. फिर 4 जिलों में बारिश की संभावना है. इसके बाद शीतलहर चलने से ठंड बढ़ेगी.

haryana weather alert
हरियाणा वेदर अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 10:31 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीते दिन हुई बारिश ने प्रदेश में ठंड और भी बढ़ा दी है.इसके साथ ही आज 4 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पलवल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम शामिल है. इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. गुरुवार सुबह बादल छाए रहे. इसके अलावा धुंध का भी असर दिखा. हालांकि कुछ देर बार मौसम साफ हो गया.आज फिर से बारिश होने के बाद कल से शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में प्रदेशवासियों को और भी अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिमी विक्षोभ हुआ कमजोर: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो 22 जनवरी को मौसम ने करवट ली. पूरे दिन धूप छाए रहने के बाद रात में बादल छा गए. इसके बाद कई जगहों पर बारिश हुई. हालांकि आज पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर हो जाने पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही बादल छाए रहने की संभावना है. इससे दिन का तापमान कम हो सकता है. वहीं, 24 जनवरी से प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय होगी. इससे ठंड और भी बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर, घना कोहरा और कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.

Today's minimum temperature in Haryana
हरियाणा में आज का न्यूनतम तापमान (ETV Bharat)

हिसार रहा सबसे ठंडा: आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक बुधवार को सबसे अधिक ठंड हिसार में पड़ी. यहां का तापमान सबसे कम 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में 8.8, जींद में 8.1 और करनाल में 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

एक्यूआई में आया सुधार: हरियाणा में बढ़ती ठंड और बदलते मौसम के बीच आबोहवा में सुधार हुआ है. पहले से एक्यूआई बेहतर दर्ज किया जा रहा है. हरियाणा में गुरुवार सुबह के एक्यूआई पर अगर गौर करें तो चरखी दादरी में 78, चंडीगढ़ में 174, फरीदाबाद में 147, गुरुग्राम में 207, पंचकूला में 102 और रोहतक में 176 AQI दर्ज किया गया है. वहीं, बढ़ते ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस बीच बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

गेहूं की फसल के लिए बारिश फायदेमंद: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के छह जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इनमें कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत शामिल है. ये जिले राज्य में गेहूं उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं. जनवरी की बारिश गेहूं की फसल के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. वहीं, सिरसा और नूंह जिलों में सबसे अधिक बारिश हुई है. इन दोनों जिलों में औसत से 339 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. पूरे हरियाणा की बात करें तो अब तक बारिश औसत से 49 प्रतिशत अधिक हुई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेशवासियों को प्रचंड ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

चंडीगढ़: हरियाणा में बीते दिन हुई बारिश ने प्रदेश में ठंड और भी बढ़ा दी है.इसके साथ ही आज 4 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पलवल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम शामिल है. इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. गुरुवार सुबह बादल छाए रहे. इसके अलावा धुंध का भी असर दिखा. हालांकि कुछ देर बार मौसम साफ हो गया.आज फिर से बारिश होने के बाद कल से शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में प्रदेशवासियों को और भी अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिमी विक्षोभ हुआ कमजोर: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो 22 जनवरी को मौसम ने करवट ली. पूरे दिन धूप छाए रहने के बाद रात में बादल छा गए. इसके बाद कई जगहों पर बारिश हुई. हालांकि आज पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर हो जाने पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही बादल छाए रहने की संभावना है. इससे दिन का तापमान कम हो सकता है. वहीं, 24 जनवरी से प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय होगी. इससे ठंड और भी बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर, घना कोहरा और कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.

Today's minimum temperature in Haryana
हरियाणा में आज का न्यूनतम तापमान (ETV Bharat)

हिसार रहा सबसे ठंडा: आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक बुधवार को सबसे अधिक ठंड हिसार में पड़ी. यहां का तापमान सबसे कम 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में 8.8, जींद में 8.1 और करनाल में 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

एक्यूआई में आया सुधार: हरियाणा में बढ़ती ठंड और बदलते मौसम के बीच आबोहवा में सुधार हुआ है. पहले से एक्यूआई बेहतर दर्ज किया जा रहा है. हरियाणा में गुरुवार सुबह के एक्यूआई पर अगर गौर करें तो चरखी दादरी में 78, चंडीगढ़ में 174, फरीदाबाद में 147, गुरुग्राम में 207, पंचकूला में 102 और रोहतक में 176 AQI दर्ज किया गया है. वहीं, बढ़ते ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस बीच बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

गेहूं की फसल के लिए बारिश फायदेमंद: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के छह जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इनमें कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत शामिल है. ये जिले राज्य में गेहूं उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं. जनवरी की बारिश गेहूं की फसल के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. वहीं, सिरसा और नूंह जिलों में सबसे अधिक बारिश हुई है. इन दोनों जिलों में औसत से 339 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. पूरे हरियाणा की बात करें तो अब तक बारिश औसत से 49 प्रतिशत अधिक हुई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेशवासियों को प्रचंड ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.