सोनीपत: गोहाना पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता के गुंडों द्वारा किया गया हमला ये दर्शाता है कि बंगाल से लोकतंत्र गायब हो गया है.
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समझना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी का गठन कांग्रेस की तरह अंग्रेजों की चाटुकार मंडली के रूप में किसी विदेशी द्वारा नहीं किया गया था. बल्कि भारतीय जनता पार्टी की नीव स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के बलिदानों पर टिकी हुई है.
ये भी पढे़ं- नए कृषि कानूनों को किसानों पर जबरदस्ती थोपा गया है: दीपेंद्र हुड्डा
इस दौरान रामचंद्र जांगड़ा किसान आंदोलन पर भी खुलकर बोले. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से सवाल किया है कि वो बताएं कि क्या हरियाणा का किसान किसान नहीं है? एक ने एसवाईएल से संबंधित तमाम समझौतों को पंजाब विधानसभा में निरस्त कर दिया और दूसरे ने हरियाणा को पानी देने वाली पंजाब और क्षेत्र में खुदी हुई नहर को मिट्टी से भरवा दिया.
उन्होंने कहा कि अगर कृषि का मौजूदा ढांचा सही होता तो पंजाब जैसे प्रदेश का किसान कर्ज से दबा हुआ क्यों होता? भाजपा सांसद ने कहा कि आज पंजाब के किसानों की जमीनों की रजिस्ट्रीयां बैंकों में रखी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था सही होती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें संशोधन करने की जरूरत ही क्यों पड़ती.