सोनीपत: बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर है. सोनीपत में यमुना नदी से लगते इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से कई गावों में बिजली आपूर्ति बाधित है. 5 दिन से बाढ़ प्रभावित गांवों में बिजली नहीं आई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिससे गुस्साए तीन गांव के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. गन्नौर के भोगीपुर, राजलूगढ़ी और अगवानपुर गांव के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर जाम लगा दिया. भोगीपुर और राजलूगढ़ी के ग्रामीणों ने भोगीपुर पावर हाउस के सामने रोड जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: वहीं अगवानपुर के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर पेड़ डाल कर यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली की सप्लाई सुचारू करने की मांग की. दरअसल भोगीपुर, राजलूगढ़ी और अगवानपुर गांव की सप्लाई भोगीपूर पावर हाऊस से होती है. 9 जुलाई को राजलूगढ़ी अंडरपास के पास 33 केवी बिजली आपूर्ति लाइन के लिए लगाया गया बिजली का बॉक्स जलभराव होने की वजह से फट गया था. जिससे भोगीपूर पावर हाऊस से जुड़े सभी गांवों में बिजली सप्लाई बंद हो गई.
5 दिन से बिजली सप्लाई बाधित: जलभराव के चलते बॉक्स को अभी तक भी ठीक नहीं किया जा सका है. ऐसे में भोगीपुर और राजलूगढ़ी गांव को गांधी नगर फीडर से जोड़ कर उनकी बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई, जबकि अगवानपुर को किसी भी फीडर से नहीं जोड़ा गया. जिसके चलते पिछले पांच दिनों से अगवानपुर गांव में बिजली सप्लाई नहीं हो रही. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने अगवानपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वहीं राजलूगढ़ी व भोगीपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव की बिजली गांधी नगर फीडर से जोड़ तो दी, लेकिन उन्हें पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल रही है.
बिजली कर्मचारी पर बदसलूकी का आरोप: ग्रामीणों ने का आरोप है कि भोगीपुर पावर हाउस में तैनात बिजली कर्मी बिजेंद्र ग्रामीणों से बदसलूकी करता है. वो जानबूझकर बिजली सप्लाई काटता है. जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. जाम लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार गन्नौर मनोज कुमार, बिजली निगम के ग्रामीण एसडीओ अभिषेक कौशिक व गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार अगवानपुर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण बिजली आने तक जाम ना खोलने की जिद पर अड़े रहे.
इस बीच बिजली निगम ने अगवानपुर गांव की बिजली सप्लाई को गांधीनगर फीडर से जोड़ कर शुरू करवा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. इसके बाद तहसीलदार और एसडीओ भोगीपुर पावर हाउस पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उनकी कटी हुई तोरों व जंफरों को ठीक करवा कर बिजली को जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही तहसीलदार ने एसडीओ को बिजली कर्मी बिजेंद्र को भी भोगीपुर पावर से बदलने के आदेश दिए.
तहसीलदार के आश्वासन पर भोगीपुर व राजलूगढ़ी के ग्रामीणों ने भी जाम खोल दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होने से लगातार परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. उनके घरों में पेयजल समस्या गहरा चुकी है. पशुओं के पीने लायक भी पानी नहीं बचा है.