सोनीपत: गोहाना नगर परिषद में अधिकारी ईओ राजेश वर्मा की ट्रांसफर होने का सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रहा है दो दिन पहले अधिकारी की बदली हो चुकी है. उनकी जगह अंबाला से नया अधिकारी गोहाना नगर परिषद में सोमवार को ज्वाइन करेगा.
सफाई कर्मचारी नहाने देवी का कहना है कि मौजूदा नगर परिषद अधिकारी सफाई कर्मचारियों के लिए अच्छा काम कर रहा था. उनको कभी किसी प्रकार की भी सैलरी से लेकर टीए, डीए की कोई दिक्कत नहीं आई. जो अधिकारी काम करने की इच्छा रखता है सरकार उसको तुरंत बदली कर देती है.
ये भी पढ़ें: पलवल में विशाल होता जा रहा है किसानों का आंदोलन, कई राज्यों से पहुंच रहे हैं किसानों के जत्थे
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि नगर परिषद अधिकारी की बदली रोकी जाए और उनको गोहाना ही दोबारा से नियुक्त किया जाए.अब देखना होगा कि क्या इस प्रदर्शन के बाद नगर परिषद अधिकारी की ट्रांसफर रुक पाती है या नहीं.