सोनीपत: गोहाना नगर परिषद जनवरी माह से शहरवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स बिल भेजने की तैयारी में है. प्रॉपर्टी टैक्स बिल इस बार मोबाइल ऐप्स के द्वारा भेजा जाएगा. एजेंसी का कर्मचारी प्रॉपर्टी टैक्स धारक के घर जाकर बिल जेनरेट कर उसे देगा. इससे अधिकारियों का डाटा भी मिलता रहेगा कि कितने लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स भेजे गए हैं और मोबाइल ऐप में एजेंसी का कर्मचारी बिल बांटने को लेकर किसी प्रकार की धांधली भी नहीं कर सकेंगे.
नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स का काम नए सिरे से करवाया गया था. इस नए सर्वे में शहर में करीब 6000 प्रॉपर्टी अधिक बढ़ गई हैं. नगर परिषद द्वारा 2010-11 में करवाए गए सर्वे में स्थाई 1000 प्रॉपर्टी यूनिट थी, लेकिन अब बढ़कर 33000 हो गई है.
सर्वे का कार्य पूरा होने पर नगर परिषद अधिकारियों ने नई प्रॉपर्टी को पुरानी प्रॉपर्टी से मिलान शुरू कर दिया है. अब जल्दी ही एजेंसी द्वारा बिल मोबाइल ऐप के जरिए बांटने का कार्य किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में नगर परिषद को इसका फायदा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद का शहर वासियों पर करीब 4 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है. नगर परिषद मुख्यालय ने लोगों को कई बार छूट भी दी है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं. जिसको लेकर अधिकारियों ने प्रॉपर्टी टैक्स मोबाइल ऐप के जरीए भेजने का निर्णय लिया है.