सोनीपत: बुटाना चौकी के दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने के दो आरोपी अभी तक फरार हैं. पुलिस की आठ टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात शातिर विकास एक स्थान पर पुलिस के पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही निकल गया.
वहीं पुलिस हरियाणा के साथ ही आसपास के राज्यों में भी विकास और नीरज की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापे मार रही है. घटना से पहले आरोपियों से मोबाइल संपर्क में रहने वालों पर भी पुलिस की सर्विलांस टीम नजर रख रही है.
बता दें कि दो पुलिसकर्मियों की हत्या ब्लाइंड मर्डर के रूप में सामने आई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए सिर्फ कार के नंबर के आधार पर पुलिस 17 घंटे में आरोपियों तक पहुंच गई. इनमें से एक को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया था. सिर्फ दो दिन में पुलिस ने दो फरार आरोपियों के नाम और पते हासिल कर लिए और इनकी साथी रही दो युवतियों को भी दबोच लिया.
अब पुलिस के सामने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की चुनौती है. पुलिस ने बताया कि अब टीम हरियाणा के साथ दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी इनकी तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि पुलिस की टीमें आरोपियों के बहुत करीब हैं. टीम को आरोपियों की लोकेशन मिल रही है. इन्हें जल्द ही घेरकर गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि सोमवार देर रात सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. जिसके बाद सोनीपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.
ये भी पढ़िए: गोहाना पुलिस हत्याकांड में आरोपी दो लड़कियां गिरफ्तार
वहीं मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि 1 बदमाश पुलिस के हाथ चढ़ गया. वहीं पुलिस ने उस रात आरोपियों के साथ मौजूद दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में 8 टीमों का गठन किया गया है.