सोनीपत: उपमंडल अधिकारी गोहाना आशीष कुमार को ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है. इस दौरान उनके साथ सहायक पुलिस अधीक्षक गोहाना उदय सिंह मीणा की ड्यूटी लगाई गई है. गोहाना उपमंडल के सिरसाढ़, मुंडलाना और चिड़ाना तीन गांवों में दो दशक से अधिक समय का 384 एकड पंचायती जमीन अवैध कब्जा छुड़वाया गया है.
उपायुक्त की निगरानी में कब्जा छुड़वाने का काम किया
न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए सोनीपत उपायुक्त की निगरानी में कब्जा छुड़वाने का काम किया गया है. इस दौरान विरोध की आंशका के चलते भारी पुलिस की तैनाती की गई थी. गोहाना एसडीएम आशिष कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया.
ये भी पढ़ें- नूंह: उद्घाटन से पहले ही सीएचसी में शुरू हुई रिपेयरिंग, हालत देख रह जाएंगे हैरान
तीनों गावों में धारा 144 लगाई गई
इस प्रक्रिया के दौरान तीनों गावों में धारा 144 लगाई गई थी. 1870 पुलिककर्मियों की निगरानी में कब्जा छुड़वाया गया. खबर भेंजे जाने तक किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ था और शांतिपूर्वक कब्जा छुड़ाने का काम किया गया.
384 एकड़ जमीन है, जिसमें 250 एकड़ में खेती है
सोनीपत के उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि कुल 384 एकड़ जमीन है, जिसमें 250 एकड़ में खेती है और अन्य जमीन पर स्कूल, जोहड़, घर और रास्ते बनाए हुए हैं. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिहाज से 1870 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. स्कूल व जोहड़ तो सार्वजनिक है, लेकिन जो घरों की जमीन है उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.