सोनीपत: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने एक युवक से मोटरसाइकिल छीनी थी.
मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च को श्याम नामक युवक ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि तीन नामपता नामालूम युवक हथियार के बल पर खरखौदा बाइपास की सीमा से मेरी मोटरसाइकिल छिनकर ले गए हैं. पीड़ित श्याम ने खरखौदा पुलिस में वारदात की शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जांचकर्ता टीम खरखौदा थाने में नियुक्त एएसआई जयबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों रविन्द्र उर्फ सोनू निवासी बरोणा, मोहित निवासी कुतुबगढ़, सुशील निवासी बवाना, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल