सोनीपत: बीते साल में नेहरू परिवार को लेकर सोशल मीडिया में अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आई पायल रोहतगी ने कांग्रेस को दोहरी मानसिकता से काम करने वाली पार्टी बताया. पायल रोहतगी सोनीपत के कुंडली स्थित वेलनेस सेंटर में खुद को रिफ्रेश करने पहुंची थी.
पायल ने कहा कि इतिहास में दर्ज एक व्यक्ति के बारे में जानकारी भी शेयर नहीं कर सकते. मोतीलाल नेहरू के नाम पर हमें जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो हुआ वह गलत है.
एक परिवार ने देश को ऐतिहासिक जानकारियों से भटकाया: पायल रोहतगी
पायल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 70 साल से एक परिवार ने हमको ऐतिहासिक जानकारियों से भटकाया है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति अच्छी लगती है, लेकिन अभी किसी राजनीतिक पार्टी में जाने का प्लान नहीं है. उन्हें देशहित में बोलना अच्छा लगता है. भाजपा की तारीफ करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि भाजपा देशहित में बोलने वाली पार्टी है. अगर किसी पार्टी से जुड़ना होगा तो उनकी कोशिश भाजपा के साथ ही जाने की होगी.
इसे भी पढ़ें: CAA के समर्थन में उतरे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कहा- विरोधी कर रहे स्वार्थ की राजनीति
बोलना मेरे डीएनए में है: पायल रोहतगी
पायल रोहतगी ने कहा कि जब से वो जेल से बाहर आई हैं तब से बोल रही है. क्योंकि बोलना मेरे डीएनए में है. पायल रोहतगी ने कहा कि मुझे राजनीति को फॉलो करना अच्छा लग रहा है. बॉलीवुड से मैं बोर हो चुकी हूं, भारतीय राजनीति मुझे अच्छी लग रही है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों को एक साथ रहने की इजाजत है. लेकिन 70 साल में एक परिवार ने हमको ऐतिहासिक जानकारियों से भटकाया है.