सोनीपत: एक तरफ जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं दूसरी तरफ कुछ दुकानदार और फड़ीवाले इस लॉकडाउन का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. खरखौदा में कई फल और सब्जी विक्रेता ऐसे हैं, जो सरकारी रेट से ज्यादा मनमाने रेट पर सब्जी और फल बेच रहे हैं.
जब खरखौदा मार्केट कमेटी को इसकी जानकारी मिली तो कमेटी की ओर से 4 फल और सब्जी विक्रेताओं के पास रद्द कर दिए गए. मार्केट कमेटी खरखौदा के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कई ऐसे फल और सब्जी विक्रेता हैं जो ज्यादा दामों पर सब्जी और फल बेच रहे हैं.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?
राकेश कुमार का बताया कि अभी तक सिर्फ 4 विक्रेताओं के पास निरस्त किए गए हैं. पास निरस्त करने के साथ-साथ विभाग की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. जो सरकारी तय कीमतों से ज्यादा कीमत पर फल और सब्जियां बेचते पाए जाएंगे.