सोनीपत: एक तरफ जहां कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों की मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ती ठंड और हार्ट अटैक के चलते सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने दम तोड़ा है.
सिंघु बॉर्डर पर अबतक 5 किसानों की मौत
मृतक किसान की पहचान पाला सिंह के तौर पर हुई है. जो पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला. शुरुआती जांच के मुताबिक बढ़ती ठंड और हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया है. बता दें कि अभीतक सिंघु बॉर्डर परपांच किसान तोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे 16 साल के बच्चे की मौत, चलती ट्रॉली से गिरा
'सरकार और किसान कमेटी बनाकर करें चर्चा'
वहीं दूसरी तरफ अगर बात किसान आंदोलन की करें तो सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को जल्द सुलझाने के लिए किसानों और सरकार की एक कमेटी बनाने के लिए कहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाए जाने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने किसान संगठनों का पक्ष सुनने की बात कही है. साथ ही सरकार से पूछा कि अब तक समझौता क्यों नहीं हुआ. अदालत की तरफ से किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द समझौता होना चाहिए.