सोनीपत: दिल्ली पुलिस के जवान के बेटे की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हत्या के दोषी ने इंडियन कॉलोनी स्थित अपने आवास पर खुदकुशी की. वो 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था और पैरोल खत्म होने से पहले उसने ये कदम उठाया है.
मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बता दें कि इंडियन कॉलोनी का रहने वाले पंकज को दिल्ली पुलिस के जवान के बेटे मोहित की हत्या में दोषी करार दिया था. पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 अक्टूबर 2016 को हत्या की थी. घटना वाले दिन पंकज और उसके साथी नवीन और अनिल किसी अंगद नामक युवक को पीट रहे थे. मोहित उसे बचाने लगा और इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़िए: आरक्षण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, अनिल विज बोले- लोगों को बरगला रही कांग्रेस
अदालत ने 16 फरवरी 2018 को दोषी पंकज को उम्र कैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से पंकज जेल में सजा काट रहा था. पंकज अब 21 दिन की पैरोल पर घर आया था और उसे अब वापस जेल जाना था. जेल जाने से पहले पंकज ने अपने कमरे में देसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना से पहले पंकज ने अपने परिजनों से जेल वापस जाने से मना कर दिया था. उसके परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो है वो कमरे में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली.