सोनीपत: शहर के चौ. छोटूराम चौक के पास पार्क रोड पर एक प्राइवेट बस ने मिस्त्री को कुचल दिया. जिससे मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानें कैसे हुआ हादसा
इस दौरान वहां मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. दुकानदार कप्तान ने बताया कि गांव बुटाना निवासी सत्यनारायण शहर में कस्सी की दुकान पर मिस्त्री का काम करता था. वह गांव जाने के लिए चौ. छोटूराम चौक पर पहुंचा. इसी दौरान जींद की तरफ जाने वाली एक प्राइवेट बस वहां पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सत्यनारायण बस के अगले दरवाजे से उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान चालक ने बस चला दी और सत्यनारायण रोड पर गिर गया और उसके ऊपर से बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया. जिससे सत्यनारायण की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया है कि जब रेहड़ी वालों व राहगीरों ने चिल्लाना शुरू किया तो परिचालक ने पीछे मुड़ कर देखा और चालक की तरफ इशारा कर दिया. जिसके बाद चालक बस को दौड़ा ले गया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 20-25 मिनट में मिल जाएगी पुलिस की मदद! डायल 112 पर विज का 'मास्टर प्लान'