अंबाला: सोमवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज फिर से जनता दरबार की शुरुआत कर रहे हैं. वो अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. ये जनता दरबार केवल अंबाला कैंट विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए लग रहा है. इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा सके.
देशभर में फेमस था विज का जनता दरबार : कैबिनेट मंत्री अनिल विज हर सोमवार को अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाएंगे. जनता दरबार में केवल अंबाला कैंट विधान सभा के लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी. अपने गृहमंत्री रहते वो प्रदेशभर के लोगों की समस्याएं इसी तरह जनता दरबार लगाकर सुना करते थे. उनका जनता दरबार देशभर में प्रसिद्ध भी हो गया था. तब प्रदेशभर से हजारों लोग इस जनता दरबार में आते थे. वो दरबार में आए हर फरियादी की समस्या सुनते थे, भले ही चाहे कितनी भी देर क्यों न हो जाए. कई बार तो उनता दरबार रात 2 बजे तक चलता था. एक बार फिर से विज ने जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है.
"इमरजेंसी में लोग घर पर आएं" : बता दें कि उनके निवास स्थान पर हर रोज सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं. इस भीड़ को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने का फैसला लिया है. उनका फैसला है कि आपातकालीन समस्याओं को वो उनके निवास पर सुनेंगे और सामान्य समस्याएं जनता दरबार में सुनी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- बगैर जानकारी के कुछ ना बोलें
इसे भी पढ़ें : "भूत पिशाच निकट नहीं आवे...", हरियाणा के गब्बर बोले - अनिल विज के नाम से भागती हैं दुष्ट आत्माएं