गोहाना: कोविड-19 महामारी में मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज की सभी सेवाएं बाधित हो गई थी. एमबीबीएस छात्राओं की कक्षाएं लगना भी बंद हो गई थी, लेकिन अब कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने के बाद सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए कवायद शुरू कर दी है.
मेडिकल प्रशासन की तरफ से एमबीबीएस छात्राओं को ऑनलाइन क्लास दी जा रही थी. अब उनकी कॉलेज में ही क्लास लगानी होगी और नए सत्र के एमबीबीएस छात्राओं को भी कॉलेज में आकर कक्षा लगाने के लिए मैसेज कर दिया है. सभी एमबीबीएस छात्राओं की 3 फरवरी से रेगुलर क्लास से शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को जरूर होगा ट्रैक्टर मार्च- किसान नेता
महिला मेडिकल डायरेक्टर एपीएस बत्रा ने कहा कि 1 फरवरी से नए सत्र की एमबीबीएस छात्रों को मैसेज कर दिया गया है. 2 तारीख के बाद उनकी रेगुलर क्लास शुरू कर दी जाएंगी. मेडिकल कॉलेज में कोविड संक्रमित मरीजों के अलावा दूसरे इलाज भी शुरू कर दिए गए हैं. छात्रों को पढ़ने के लिए कॉलेज में कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं.