सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं और सोनीपत सिंघु बॉर्डर से हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत कर दी है. किसानों का कहना है कि शांति से ट्रैक्टर मार्च होगा.
सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ रवाना हुए तो किसानों की अलग-अलग तरह की झांकियां नजर आई. कहीं तो कीर्तन की गाड़ी को फूलों से सजाया गया तो कहीं गाड़ी पर हेलीकॉप्टर बनाकर फूल बिखेरे गए. वहीं कहीं किसान पैदल ही निकलते दिखाई दिए.
किसानों पर फूलों की बरसात की जा रही है तो ट्रक पर पूर्व सेना के जवान खड़े होकर ट्रैक्टर मार्च में शामिल हो रहे हैं. नगर कीर्तन में निकाली जाने वाली झांकियों को भी फूलों से सजाया गया है और एक ट्रैक्टर पर तो किसान हेलीकॉप्टर का डमी रखकर मार्च में निकले हैं.
ये भी पढ़ें- लाल किले पर चढ़े प्रदर्शनकारी किसान
वहीं ट्रैक्टरों से ज्यादा तो संख्या में किसान पैदल ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. किसान लगातार यही मांग कर रहे हैं कि तीनों कृषि कानून जल्द से जल्द वापस हो और वो अपना आंदोलन खत्म करें.
किसान भजन सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को मंजूरी को दी थी. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड खुद हटाया है और दिल्ली जाने दिया है. कोई बैरिकेडिंग नहीं तोड़ी गयी है और सभी किसान शांति के साथ ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दो दर्जन से ज्यादा किसान गिरफ्तार