सोनीपत: रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत के दौरे पर रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 2600 करोड़ रुपये की 6 से ज्यादा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में भिवानी के बहल में सब्जी मंडी, लोहारू के सिवानी में अनाज मंडी, सिरसा के बाहरी इलाके में अनाज मंडी और सब्जी मंडी, करनाल और सिरसा में दो में मुनक खरीद केंद्र का शिलान्यास शामिल है.
इसके अलावा सीएम ने अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट गन्नौर के दूसरे चरण के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट गन्नौर के पहले चरण का शिलान्यास बहुत पहले हो चुका था. कुछ कारणों की वजह से इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका. इसे पूरा करने के लिए अब दिन रात एक किया जा रहा है. ये मेरे लिए सपने जैसा है. ये केवल मेरा सपना नहीं बल्कि किसानों और व्यापारियों का भी सपना है.
उन्होंने कहा कि इसको बनाने के लिए हम सबको साथ होना चाहिए. ये केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं का वट वृक्ष है. सोनीपत में 500 एकड़ में बनने वाली अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट देश की नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है. इस मार्केट से ना केवल हरियाणा के बल्कि उत्तर भारत के सभी राज्यों के किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा. ये मंडी हरियाणा के किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी और हरियाणा की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम ये अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट पीपीपी मॉडल पर तैयार कर रहे हैं. जिसमें पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और होटल भी होंगे. इन्हें आगे चलकर प्राइवेट लोगों को सौंप दिया जाएगा. जिससे हरियाणा और सोनीपत के युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अबकी बार हमने रबी और खरीफ की फसलों का एमएसपी बढ़ाने का काम किया है. अबकी बार हमने खराब फसलों का 23 हजार करोड़ मुआवजा किसानों को दिया है. पिछली सरकारों ने इसका 10 प्रतिशत भी किसानों को नहीं दिया.
सीएम ने कहा कि सूरजमुखी के एमएसपी पर जो बवाल चल रहा है. उसके जिम्मेदार हम नहीं हैं. पड़ोसी राज्य जो किसान हरियाणा की अनाज मंडियों में बाजरे की तरह सूरजमुखी लेकर पहुंच रहे हैं. उनको एमएसपी नहीं मिल रहा है. सीएम ने कहा कि हम सूरजमुखी पर ₹6400 एमएसपी दे रहे हैं, लेकिन बाहर के राज्यों से आने वाले किसानों की फसल 4200 पर खरीदी जा रही है. सीएम ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के बीज से तेल निकालने का कारखाना 4 एकड़ में लगाने का प्रावधान पास कर दिया गया है, हम लगातार किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं.