सोनीपत: राई इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर का मशीन में सिर आने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का रहने वाला मृतक विनोद राय बालाजी गत्ता फैक्ट्री में काम करता था. बुधवार को काम करते उसका सिर मशीन में आने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हालांकि परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए. परिजनों ने कहा कि संचालक विनोद से रात में काम करवा रहा था. रात में ही मजदूर की मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.