सोनीपतः किरण रिजिजू देशभर के कोचिंग और साई सेंटर में दौरा कर रहे हैं, इसी कड़ी में बुधवार को वे सोनीपत पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्राधिकरण (साईं) के बहालगढ़ केंद्र का दौरा किया. उन्होंने बताया कि ये दौरान इसलिए किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों से मिलकर बातचीत की जाए और उनके खेल स्टेंडर्ड में कैसे सुधार किया जाए, ये जाना जा सके. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी जानी चाहिए.
'देश लौटते ही दी जाएगी इनाम राशि'
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि उनकी सरकार ने खिलाड़ियों के हक में एक फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अब देश के लिए मेडल जीतकर आने वाले खिलाड़ियों को देश लौटते ही इनामी राशि दी जाएगी. उन्होंने इसकी शुरूआत भी कर दी है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश के खेल मंत्रियों को एक कॉन्फ्रेंस में बुलाने वाला हूं, ताकि उन्हें भी यह सलाह दी जाए कि जो खिलाड़ी जीतकर आए, सरकार को जो भी मदद देनी है, वो तत्काल दे.