सोनीपतः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने गोहाना में जनसभा कर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश की. रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए सोनीपत से जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने वोटिंग अपील की. इस दौरान दिग्विजय ने अपनी जीत का दावा ठोका.
रैली में अजय चौटाला के साथ आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, सोनीपत से जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला भी रैली में मौजूद रहे. गौरतलब है कि एक ओर सोनीपत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया तो दूसरी ओर जेजेपी-आप ने भी रैली का आयोजन किया.