सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने बीती रात दूध के कंटेनर से अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने दूध के कंटेनर का ताला तोड़कर अवैध शराब की 790 पेटियां निकली हैं. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब हरियाणा से दिल्ली ले जाई जा रही थी.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्दर सिंह ने बताया कि गुप्त सुत्रों से पता चला कि एक कंटेनर जिसमें अवैध शराब है वो इधर आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस ने देरी न करते हुए कार्रवाई की और दो आरोपियों को कंटेनर सहित धर दबोचा. नाम व पता पूछने पर आरोपियों ने अपनी पहचान नरेश कुमार और कालूराम निवासी राजस्थान के रूप में दी.
मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी गई. आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर वीडियोग्राफी भी करवाई. पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर कंटेनर की चाभी न होने की बात कही गई. तो हथौड़े से कंटेनर के ताले तोड़े गए. तलाशी लेने पर 790 पेटी अवैध अंग्रेजी और देशी शराब मिली.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. वहीं, पकड़ी गई अवैध शराब को कंटेनर सहित सोनीपत पुलिस लाइन भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा, पराली जलाने और प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए?