सोनीपत: खरखौदा के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को मारने के लिए फुलप्रूफ प्लान तो बनाया था, लेकिन इससे पहले की हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाता. पुलिस को इसकी भनक लग गई और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पत्नी की स्कूटी को टक्कर मारने का था प्लान
दरअसल, मामला खरखौदा उपमंडल के गांव सैदपुर का है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि सीमा नाम की महिला को को उसका पति प्रदीप किसी बात को लेकर मरवाना चाहता है. इसके लिए प्रदीप ने अपनी पत्नी सीमा को मारने के लिए एक पिकअप गाड़ी भेजने वाला है.
ये भी पढ़िए: असंध नायब तहसीलदार की गाड़ी की बाइक से हुई टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत
आरोपी पति फरार
प्लान के तहत पिकअप गाड़ी में सवार तीन युवकों को सीमा की स्कूटी को टक्कर मारनी थी. सीमा जैसे ही बहादुरगढ़ रोड पर आती तो पीछे से पिकअप गाड़ी स्कूटी को टक्कर मार देती, लेकिन पुलिस ऐसा होने से पहले ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी विष्णु, सौरभ और रोबिन हैं. वहीं आरोपी प्रदीप फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.