सोनीपत: महिला हॉकी खिलाड़ियों की देश में अहम भूमिका रहती है. जिले के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किये हैं. टीम इंडिया की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच का कहना है कि अगर सरकार कुछ और सुविधाएं दे तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है.
सोनीपत के सेक्टर-4 स्थित हॉकी स्टेडियम में हॉकी लीग- 2019 का 16 मई से आगाज हो गया और ये मैच 7 जुलाई तक खेला जाएगा. उपायुक्त डॉ शालीन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ममता खरब भी मौजूद रहीं. प्रतियोगता की शुरुआत में आज दो मैच हुए, जिसमें मॉरिशस की टीम को बुल्स ने 3-2 से हराया. प्रतियोगिता में 4 टीम भाग ले रही हैं.