सोनीपत: गोहाना के बनवासा गांव के रहने पहलवान जयदीप नरवाल (haryana wrestler jaideep narwal) ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. जयदीप नरवाल ने हंगरी में आयोजित हुई सब जूनियर विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling Championship) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. मंगलवार को गोहाना पहुंचने पर गांव बनवासा के ग्रामीणों और बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने पदक विजेता पहलवान जयदीप का जोरदार स्वागत किया.
गौरतलब है कि हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 25 जुलाई तक हुई सब जूनियर विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जयदीप नरवाल ने 73 किलो भारवर्ग में आर्मेनिया के पहलवान को हराकर कांस्य पदक हासिल किया है. अपनी जीत को लेकर बात करते हुए जयदीप ने कहा कि उनकी इस जीत का श्रेय उनके कोच और माता-पिता को जाता है. उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य आगामी जूनियर वर्ल्ड प्रतियोगिता में खेलकर गोल्ड मेडल जीतना है.
ये भी पढ़ें- गोल्ड जीतकर घर लौटी पहलवान प्रिया मलिक का हुआ भव्य स्वागत, कहा अगला लक्ष्य ओलंपिक
पहलवान जयदीप नरवाल ने बताया कि सब जूनियर विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप, हंगरी में 19 से 25 जुलाई तक हुई. मेरा पहला मैच आर्मेनिया के पहलवान के साथ हुआ. उसे मैंने 3-0 से हरा दिया, दूसरा मैच रशिया के पहलवान के साथ था जो 2-2 की बराबरी पर रहा था, लेकिन मैं हार गया. तीसरा मैच आर्मेनिया के पहलवान के साथ हुआ जिसे मैंने 7-0 से हरा दिया. वहीं जयदीप के माता-पिता व कोच ने जयदीप की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जयदीप एक दिन ओलम्पिक में खेलेगा और देश के लिए मेडल जीतकर लाएगा.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: तो ये है बॉक्सर विकास कृष्ण के हारने की असली वजह