सोनीपतः गोहाना में दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस ने गोहाना-बुटाना रोड पर लगे सीसीटीवी की रात तीन बजे के बाद की फुटेज देखी तो घटनास्थल की ओर से जींद की ओर जाती एक गाड़ी दिखाई दी. घटनास्थल पर मिले टायरों के निशान भी गाड़ी के टायरों से मिलान खा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने इस केस को सुलझाने में कामयाबी पाई.
पुलिस के अनुसार इस मार्ग पर ज्यादा वाहनों का आना-जाना नहीं होता है. ऐसे में घटना के बाद यहां से होकर निकलने वाले वाहन को तलाशना आसान था. पुलिस ने घटनास्थल से गोहाना और जींद की ओर जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की.
15 घंटे में सुलझी गुत्थी
गोहाना-बुटाना रोड पर लगे सीसीटीवी में रात में तीन बजे के बाद एक गाड़ी जींद की ओर जाती दिखाई दी. उसके नंबर को ट्रेस कर लिया गया है. उस नंबर के आधार पर पुलिस ने गाड़ी के मालिक का पता खोज निकाला. इसके बाद पुलिस टीम जींद में गाड़ी मालिक के घर तक पहुंच गई. दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर खाकी को चुनौती देने वाले बदमाशों तक पुलिस 15 घंटों में ही पहुंच गई.
गोहाना में दो पुलिसकर्मियों की हत्या अपडेट के लिए पढ़ेंः ईटीवी भारत हरियाणा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई जींद एनकाउंटर की पूरी घटना
'स्पेशल 5' ने संभाला मोर्चा
पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी सिटी डॉ. रवींद्र कुमार और एएसपी उदय सिंह मीणा को मौके पर कैंप करने के लिए कहा था. पुलिस के पांच अफसरों को इसमें लगाया गया था. सोनीपत के साथ ही रोहतक एसटीएफ को हत्यारों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था. वहीं जींद जिले की एसटीएफ अपने क्षेत्र में ही हत्यारों की तलाश में लगी थी.
एनकाउंटर में मारा गया बदमाश
इस दौरान जैसे ही पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश एनकाउंटर में मारा गया. वहीं पुलिस के भी दो जवान घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी है.