सोनीपत: दिल्ली में हल्ला बोल रैली के जरिए कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ एकजुटता के साथ केंद्र पर हमलावर होने की तैयारी में है. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस महंगाई बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर हल्ला बोल रैली कर रही है, जिसको लेकर हरियाणा और आसपास के राज्यों से कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. वहीं, हिमाचल के बड़सर से कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल (Barsar Congress MLA Indradutt Lakhanpal) जब अपने काफिले के साथ समालखा पहुंचे तो उनकी और उनके काफिले में चल रही एक कार का हरियाणा पुलिस ने ओवरस्पीडिंग का चालान काट दिया. जिसके बाद विधायक ने हरियाणा पुलिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया.
चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे-44 (Chandigarh Delhi National Highway-44) पर हरियाणा पुलिस के जवान लगातार तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए चालान करते हैं और आज दिल्ली महारैली में शिरकत करने जा रहे हिमाचल के बरसार से विधायक इंद्रदत्त लखन पाल की गाड़ी कभी हरियाणा पुलिस के जवानों ने ओवरस्पीड होने के चलते चालान कर दिया. इसपर विधायक ने चालान मौके पर ही वहन कर दिया, लेकिन उन्होंने हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जानबूझकर रोक रही है. ताकि वह महारैली में शिरकत करने ना पहुंच सकें.
उन्होंने कहा कि यह सब हरियाणा सरकार (HP Congress MLA on Haryana Government) के कहने पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को उन पुलिस वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने मुझे यह कहा कि आप किस पार्टी के विधायक हो और कहां जा रहे हो. उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें: समन्वय समिति के मंत्र से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन होगा और मजबूत?