सोनीपतः गोहाना के बरोदा गावं में ग्रामीणों ने पीएचसी के निर्माण नहीं होने पर आज रोष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत देने और सीएमओ से लेटर जारी होने के बावजूद एएक्सएन ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की. नाराज ग्रामीणों ने आज गोहाना के एसडीएम से मुलाकात कर गांव में जल्द पीएचसी निर्माण की मांग की है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.
ग्रामीणों के मुताबिक साल 2013 में तत्कालीन सरकार द्वारा उप स्वास्थय केन्द्र को पीएचसी अपग्रेड करने के आदेश दिए गए थे. ऐसे में सात साल बीत जाने के बाद भी भवन का निर्माण न किए जाने पर बरोदा और खांनपुर खुर्द के सैकड़ों ग्रामीणों ने गोहाना के एसडीएम से मुलाकात की और जल्द से जल्द भवन के निर्माण की मांग की.
3 करोड़ 60 लाख की राशि को मिली मंजूरी
ग्रामीणों ने बीएंडआर के एएक्सएन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबुझकर एएक्सएन पीएचसी का निर्माण नहीं करवा रहा, जबकि पंचायत ने भवन के नाम पर मांगी गई जमीन का रेजूलेशन पारित करके सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया की पंचायत के इस लेटर पर सरकार के विभाग के अतिरिक्त सचिव और स्वास्थय मंत्री ने मोहर लगाते हुए 3 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि भी मंजूर कर दी थी.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का मामला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लंबे समय से उपस्वास्थय केन्द्र जिसमें आयुष की डिस्पेंसरी भी चलती है. जो आठ कनाल जमीन पर निर्मित है. तत्कालीन कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्रामीणों की मांग पर उपकेन्द्र को अपग्रेड करते हुए प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र का दर्जा दिया गया था. इसी के साथ जमीन को आठ की बजाय 16 कनाल की शर्त बताई गई. जिस पर गांव की ठुठान और बरोदा मोर की पंचायत समेत खानपुर खुर्द गांव की पंचायत ने सामूहिक प्रस्ताव पारित कर शर्त के अनुसार जमीन स्वास्थय विभाग को ट्रांसफर कर दी.
ये भी पढ़ेंः फिर खबरों में आईएएस अशोक खेमका, इस बड़े अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने दिया 12 लाख का चंदा
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने 12 लाख रुपये चंदे के तौर पर इकट्ठा करके जमीन को पूरी तरह से समतल करके भी तैयार कर रखा है. इस पर सरकार हाथों हाथ मोहर लगाते हुए भवन निर्माण की तमाम प्रक्रिया के आदेश जारी कर दिये तथा बीएंडआर को भवन निर्माण का आदेश भी जारी कर उक्त बजट राशि मंजूर कर दी थी लेकिन मगर अभी तक भवन निर्माण नहीं किया जा रहा.
एसडीएम ने दिया आश्वासन
इसको लेकर ग्रामीण कई बार जिला उपायुक्त से भी मिल चुके हैं. वहीं इस मामले में गोहाना के एसडीएम आशिष वसिष्ठ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे इस बारे में जिला उपायुक्त और एएक्सएन से बात करेगें और जल्द ही निर्माण का काम शुरु करवा दिया जाएगा.