सोनीपत: प्रदेशभर में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है. साथ ही सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं सोनीपत में कोरोना का मामला आने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
सोनीपत डीएसपी डॉ रविंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया सोनीपत में कोरोना मरीज मिलने के बाद कॉलोनी और एक गांव को सील कर दिया है. आम जनता से अपील है कि आप अपने घर में रहे और सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें. वीरवार को सोनीपत डीएसपी रविंद्र कुमार अतिरिक्त उपायुक्त के साथ गोहाना में फ्लैग मार्च करने पहुंचे थे.
गोहाना डीएसपी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के बाद दो कॉलोनी एक गांव को सील कर दिया है. यहां पर कोरोना का संक्रमित मरीज मिलने के बाद कार्रवाई की गई है.साथ ही लोगों से सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.