ETV Bharat / state

आम बजट 2020-21: गोहाना के व्यापारियों ने की GST में सरलीकरण की मांग - gohana latest news

गोहाना के व्यापारियों ने केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी ने व्यापारियों की कम तोड़कर रख दी है. सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करना चाहिए.

gohana traders demand
gohana traders demand
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:05 AM IST

सोनीपत: मोदी सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है. जिसको लेकर आम लोगों को काफी उम्मीद हैं. आर्थिक सुस्‍ती के बीच पेश हो रहे इस बजट पर व्यापारी, किसान, महिला, छात्र से लेकर हर वर्ग की उम्मीदें टिकी हैं. इस बजट में सरकार पेंशन योजना को लेकर बड़ा तोहफा दे सकती है.

जीएसटी में सरलीकरण की मांग

गोहाना के व्यापारियों की निगाहें इस बार के बजट पर टिकी हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार इस बार के बजट में उनके लिए कोई सरल प्रावधान कर सकती है. साथ ही व्यापारी सरकार से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार को इस बजट में जीएसटी के सरलीकरण को लेकर काम करना चाहिए.

आम बजट 2020-21: गोहाना के व्यापारियों ने की GST में सरलीकरण की मांग

जीएसटी से सुस्त पड़ा व्यापार

साथ ही व्यापारियों का कहना है कि जब तक सरकार इस बजट में सरलीकरण नहीं करती, व्यापारी उभर नहीं पाएगा. व्यापारी वर्ग को जीएसटी से काफी नुकसान हुआ है. जब से सरकार ने जीएसटी लगाया है व्यापारी का काम पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. अगर सरकार व्यापारी को राहत कुछ राहत देती है तभी व्यापारी का कुछ भला हो सकता है.

जीएसटी से परेशान व्यापारी

व्यापारी ओम प्रकाश गोयल का कहना है कि व्यापार का काम ठप हो गया है. जितने भी बड़े उद्योगपति थे उनके हाथ में कटोरा आ गया है. सबसे बड़ा मुद्दा जीएसटी का है, जिसका सरलीकरण होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही

अगर ज्यादातर व्यापारियों की बात करें तो सभी ने जीएसटी को जिम्मेवार ठहराया. ज्यादातर व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी के वजह से काम में बहुत फर्क पड़ता है. इसलिए व्यापारी आम बजट में सरकार से जीएसटी में सरलीकरण की उम्मीद देख रहे हैं.

सोनीपत: मोदी सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है. जिसको लेकर आम लोगों को काफी उम्मीद हैं. आर्थिक सुस्‍ती के बीच पेश हो रहे इस बजट पर व्यापारी, किसान, महिला, छात्र से लेकर हर वर्ग की उम्मीदें टिकी हैं. इस बजट में सरकार पेंशन योजना को लेकर बड़ा तोहफा दे सकती है.

जीएसटी में सरलीकरण की मांग

गोहाना के व्यापारियों की निगाहें इस बार के बजट पर टिकी हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार इस बार के बजट में उनके लिए कोई सरल प्रावधान कर सकती है. साथ ही व्यापारी सरकार से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार को इस बजट में जीएसटी के सरलीकरण को लेकर काम करना चाहिए.

आम बजट 2020-21: गोहाना के व्यापारियों ने की GST में सरलीकरण की मांग

जीएसटी से सुस्त पड़ा व्यापार

साथ ही व्यापारियों का कहना है कि जब तक सरकार इस बजट में सरलीकरण नहीं करती, व्यापारी उभर नहीं पाएगा. व्यापारी वर्ग को जीएसटी से काफी नुकसान हुआ है. जब से सरकार ने जीएसटी लगाया है व्यापारी का काम पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. अगर सरकार व्यापारी को राहत कुछ राहत देती है तभी व्यापारी का कुछ भला हो सकता है.

जीएसटी से परेशान व्यापारी

व्यापारी ओम प्रकाश गोयल का कहना है कि व्यापार का काम ठप हो गया है. जितने भी बड़े उद्योगपति थे उनके हाथ में कटोरा आ गया है. सबसे बड़ा मुद्दा जीएसटी का है, जिसका सरलीकरण होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही

अगर ज्यादातर व्यापारियों की बात करें तो सभी ने जीएसटी को जिम्मेवार ठहराया. ज्यादातर व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी के वजह से काम में बहुत फर्क पड़ता है. इसलिए व्यापारी आम बजट में सरकार से जीएसटी में सरलीकरण की उम्मीद देख रहे हैं.

Intro:केंद्र सरकार का 1 फरवरी को होने वाले बजट में व्यापारियों उनकी उम्मीद जीएसटी में होनी चाहिए सरलीकरण तभी व्यापारी उबर पाएगा वरना व्यापारी को हुआ बहुत बड़ा जीएसटी के कारण नुकसान



Body:केंद्र सरकार के 1 फरवरी को होने वाले बजट को लेकर गोहाना के व्यापारियों से ईटीवी की खास बातचीत रही बातचीत के दौरान व्यापारियों ने बताया सरकार ने जो जीएसटी लगाया था व्यापारियों का काम बिल्कुल ठप पड़ चुका है आपकी बार दो जीएसटी है उसमें थोड़ी राहत देकर व्यापारियों का भला किया जा सकता है बजट में कुछ और भी व्यापारियों से बात हुई व्यापारी ओम प्रकाश गोयल ने बताया आज व्यापार का काम पूरे भारत में पहुंच चुका है जितने भी बड़े उद्योगपति थे उनके हाथ में कटोरा हाथ मे
चुका है सबसे बड़ा मुद्दा जीएसटी का है जिसका सरलीकरण होना चाहिए अगर ज्यादातर अगर व्यापारियों की बात करें तो सभी ने जीएसटी को जिम्मेवार ठहराया है क्योंकि जीएसटी के कारण काम में बहुत फर्क पड़ा है और अब जो बजट पास होगा उसमें सरलीकरण की उम्मीद देख रहे है

बाइट व्यापारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.