सोनीपत: मोदी सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है. जिसको लेकर आम लोगों को काफी उम्मीद हैं. आर्थिक सुस्ती के बीच पेश हो रहे इस बजट पर व्यापारी, किसान, महिला, छात्र से लेकर हर वर्ग की उम्मीदें टिकी हैं. इस बजट में सरकार पेंशन योजना को लेकर बड़ा तोहफा दे सकती है.
जीएसटी में सरलीकरण की मांग
गोहाना के व्यापारियों की निगाहें इस बार के बजट पर टिकी हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार इस बार के बजट में उनके लिए कोई सरल प्रावधान कर सकती है. साथ ही व्यापारी सरकार से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार को इस बजट में जीएसटी के सरलीकरण को लेकर काम करना चाहिए.
जीएसटी से सुस्त पड़ा व्यापार
साथ ही व्यापारियों का कहना है कि जब तक सरकार इस बजट में सरलीकरण नहीं करती, व्यापारी उभर नहीं पाएगा. व्यापारी वर्ग को जीएसटी से काफी नुकसान हुआ है. जब से सरकार ने जीएसटी लगाया है व्यापारी का काम पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. अगर सरकार व्यापारी को राहत कुछ राहत देती है तभी व्यापारी का कुछ भला हो सकता है.
जीएसटी से परेशान व्यापारी
व्यापारी ओम प्रकाश गोयल का कहना है कि व्यापार का काम ठप हो गया है. जितने भी बड़े उद्योगपति थे उनके हाथ में कटोरा आ गया है. सबसे बड़ा मुद्दा जीएसटी का है, जिसका सरलीकरण होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही
अगर ज्यादातर व्यापारियों की बात करें तो सभी ने जीएसटी को जिम्मेवार ठहराया. ज्यादातर व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी के वजह से काम में बहुत फर्क पड़ता है. इसलिए व्यापारी आम बजट में सरकार से जीएसटी में सरलीकरण की उम्मीद देख रहे हैं.