गोहाना: किसान आंदोलन लगातार जारी है. किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी विपक्षी पार्टियां अब किसान आंदोलन के समर्थन में आ चुकी हैं. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला 15 जनवरी को अंबाला से चलकर नरवाना गोहाना होते हुए सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे, जिसकी तैयारियों के लिए गोहाना में जिला स्तरीय बैठक की गई.
अंबाला से ट्रैक्टर यात्रा शुरू होने के बाद 16 जनवरी की शाम को गोहाना में अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में ट्रैक्टर यात्रा आएगी. वहीं 17 जनवरी की सुबह सिंघु बॉर्डर पर ये यात्रा पहुंचेगी. ऐसे में ट्रैक्टर यात्रा की तैयारी करने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी जिम्मेदारियां तय की गई.
ये पढ़ें- सिंघु बॉर्डर: पंजाब के किसानों ने गाड़ियों पर चिपकाए 'पंजाब वेड्स दिल्ली' के पंप्लेट
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता प्रकाश भारती ने बताया कि मौजूदा सरकार ने कृषि कानून जो किसानों के ऊपर लगाए हैं जिसका लगातार किसान उसका विरोध कर रहे हैं. इनके मेनिफेस्टो में स्वामीनाथन लागू करने का वादा किया था. वह तो पूरा किया नहीं उल्टा किसानों के साथ धोखा किया है.