सोनीपत: सोमवार को गोहाना में दो पुलिस कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें एक सिपाही रविंद्र भी शामिल था. बताया जा रहा है कि दिसंबर में मृतक सिपाही रविंद्र और उसकी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी. उसके लिए लड़की देख ली थी और उसकी बहन के लिए लड़का देखा जा रहा था. वहीं अब उसकी मौत के बाद परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता का कहना है कि जिस घर में शहनाई बजनी थी अब वहां से अर्थी उठ रही है.
मृतक सिपाही के पिता ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं जिनमें रविंद्र सबसे बड़ा था. उससे छोटी एक बहन और छोटा भाई है. उन्होंने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद से ही उन्होंने ही बच्चों का पालन पोषण किया है. उन्होंने बताया कि स्नातक करने के बाद 2017 में रविंद्र पुलिस में भर्ती हो गया था. ये उसकी पहली तैनाती थी. एक सप्ताह पहले ही उसकी नौकरी को तीन साल पूरे हुए थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस में लगने के बाद से ही उसकी शादी के लिए प्रस्ताव आने लगे थे. पिछले दिनों रविंद्र की शादी तय हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते टल गई थी. अब दिसंबर में दोनों भाई-बहन की शादी एक ही मंडप में कराने की तैयारी थी. उसकी बहन के लिए लड़का देख रहे थे. अब सारे सपने टूट गए.
ये भी पढ़िए: खालिस्तानी ग्रुप के हेड गुरुपतवंत पन्नू ने हरियाणा पर गड़ाई निगाहें, गृह मंत्री ने हरियाणा पुलिस को किया अलर्ट
बता दें कि गोहाना में बदमाशों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए आए दिन लूट, हत्या और रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सोनीपत के गोहाना में 7 हत्या की वारदातें हो चुकी हैं. जिसको देखते हुए हाल ही में पुलिस प्रशासन ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है.