सोनीपत: गोहाना पुलिस को लूट की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सावन पुत्र बलवान, सरोवर पुत्र रघुबीर, सुनील पुत्र राजसिंह को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि बीती 28 फरवरी को अंकित पुत्र रामेश्वर निवासी बिधल ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि तीन बदमाश हथियार के बल पर मारूती सूजुकी के शोरूम से दो ब्रेजा कार लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलास शुरू कर दी.
वहीं काफी तलासी के बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी सावन पुत्र बलवान निवासी जिला पानीपत, सरोवर पुत्र रघुबीर, सुनील पुत्र राजसिंह निवासी जागसी जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड भेज दिया गया.
ये भी पढ़िए: खालिस्तानी ग्रुप के हेड गुरुपतवंत पन्नू ने हरियाणा पर गड़ाई निगाहें, गृह मंत्री ने हरियाणा पुलिस को किया अलर्ट