सोनीपत: गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी सुनील कलानौर और परमजीत बड़वासनी का रहने वाला है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने जेल में बंद सुमित और फ्लोटर के कहने पर राकेश की हत्या की थी.
थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि 13 जुलाई को चोपड़ा कॉलोनी में राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मृतक के पिता नवाब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने फ्लोटर पर हत्या का शक जताया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित उर्फ फ्लोटर को रोहतक की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आए थे. इस दौरान फ्लोटर ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के नाम बताए थे. जिसके बाद पुलिस ने सुनील और परमजीत को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या के मामले में चार आरोपी फरार हैं. जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू
देश और प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ हत्या के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अपराधी इतने बेधड़क हैं कि वो दिन दहाडे मर्डर, रेप, लूट, चोरी की वारदात को अंजाम देखर फरार हो जाते हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.