सोनीपत: 28 अक्टूबर को गोहाना में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में बताया कि उसने नशे की हालत में अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों को मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो और उसके दो साथी सोमबीर और जगबीर नाम के युवकों के साथ शराब पी रहे थे जिसके बाद किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई. आरोपी ने बताया कि इसके बाद उसने और और उसके साथियों ने धारदार हथियार से हमला कर सोमबीर और जगबीर की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतकों के शव को एक ड्रेन में फैंक कर चले गए.
वहीं थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि उन्हें खिकायत मिली थी की एक ड्रेन में दो लोगों के शव मिले है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु की. हत्या आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की जिसके बाद एक-एक करके डबल मर्डर के सारे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़िए: जहरीली शराब केसः मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजे का ऐलान, 16 घंटे बाद ग्रामीणों ने खोला जाम