गोहाना: जिला गोहाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एटीएम के क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले शातिर चोर को गोहाना पुलिस ने देर शाम रोहतक रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनील रोहतक जिले का रहने वाला है कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से कई एटीएम क्लोन बरामद हुए हैं, हालांकि पुलिस ने अभी तक इनका खुलासा नहीं किया है.
गोहाना सिटी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने वाला चोर गिरफ्तार किया है. सुनील रोहतक जिले का रहने वाला है कोर्ट में पेश किया गया है. अभी तक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एटीएम का क्लोन बनाकर पैसों का फ्रॉड करता था.
ये भी पढे़ं- चरखी दादरी: फौगाट खाप की अगुवाई में किसानों का जत्था रवाना दिल्ली रवाना, टिकरी बॉर्डर तक पैदल यात्रा
गोहाना में भी लगातार कई बार एटीएम से पैसे निकालने की घटना सामने आ चुकी है, फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. देखना होगा कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस कितनी घटनाओं का खुलासा करती है.