सोनीपत: ईटीवी भारत की टीम लगातार आपको किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें पिछले 1 महीने से दिखा रही है. आज हम किसान आंदोलन के एक अनोखे रंग को दिखा रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए अलग-अलग तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं ताकि किसानों को कोई भी तकलीफ ना हो. वहीं यहां गोहाना की मशहूर जलेबियों का लंगर भी चल रहा है.
पूरे देश में मशहूर इस स्वादिष्ट और अनोखी जलेबी का लंगर हरियाणा के किसानों ने लगाया है. जलेबी बनाने वाले कारीगर ने कहा कि यहां पर हर रोज 7 से 8000 किसानों को इस जलेबी का स्वाद चखाया जा रहा है ताकि हरियाणा और पंजाब के भाईचारे में और भी मिठास घोली जा सके.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन 34वां दिन : पटना में किसानों के मार्च के दौरान झड़प, पुलिस का प्रयोग
वहीं इस जलेबी के लंगर को लगाने वाले गांव भैंसवान खुर्द के सरपंच ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक वह वापस नहीं जाने वाले हैं और ये जलेबी का लंगर ज्यो के त्यों चलता रहेगा.
34 दिनों से जारी है आंदोलन
बता दें कि कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए दिल्ली में पिछले 34 दिनों से आंदोलन जारी है. इस किसान आंदोलन में शामिल होने वाले कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. वहीं आंदोलनरत किसान संगठनों और केंद्र के बीच वार्ता अटकी रहने के बीच सरकार ऐसे कई अन्य किसान संगठनों के साथ बैठक कर रही है, जिन्होंने नए कानूनों का समर्थन किया है.