सोनीपत: नगर परिषद गोहाना की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने अधिकारियों के साथ सेक्टर 7 में निर्माणाधीन कम्युनिटी सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
गोहाना के सेक्टर 7 में कम्युनिटी सेंटर करीब एक करोड़ की लागत से तैयार होगा. इस सेंटर में करीब 70 लाख रुपए की लागत से बड़ा हाल भी तैयार करवाया जा रहा है. जो 130 फुट लंबा और 50 फुट चौड़ा होगा. हाल में छत पर सेड लगवाया जा चुका है.
नगर परिषद अध्यक्ष रजनी विरमानी ने कहा कि गोहाना शहर को सुंदर बनाने का लक्ष्य लिया है. जिसकी ओर हम लगातार बढ़ रहे हैं. सेक्टर 7 में लोगों की डिमांड थी कि यहां पर एक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जाए और एक बड़ा हाल बनाया जाए. जो विवाह व अन्य सामाजिक कार्यों के काम आ सके. लोगों की इस मांग को पूरा करते हुए कार्य करवाया जा रहा है. जल्द ही एक बड़ा हॉल और कम्युनिटी सेंटर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाए.
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन लग जाने की वजह से गोहाना के कुछ विकास कार्यों में कमी आ गई थी. अब दोबारा से उन पर काम शुरू हो चुका है.