गोहाना: कोविड-19 वायरस दोबारा से सक्रिय होने के बाद प्रशासन भी अब सख्त हो चुका है. दोबारा से शहर में जो बगैर माक्स के दिखता है तो उसके चालान किए जा रहे हैं. गोहाना पुलिस मंगलवार को जगह-जगह पर नाके लगाकर बाइक चालकों के माक्स नहीं होने पर उनका जुर्माना किया. शहर में करीब 13 जगहों पर अलग-अलग नाके लगाए गए हैं.
गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि दीपावली जाने के बाद दोबारा कोविड-19 वायरस बढ़ने लगा है. पहले लोगों को समझाया जा रहा है अगर फिर भी आम जनता नहीं मानती तो उनके ऊपर जुर्माना किया जाता है.
हर रोज 15 से 20 लोगों के माक्स चालान किए जा रहे हैं. शहर के दुकानदारों से भी अपील की गई है कि आप लोग दुकान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना होने दें और माक्स लगाकर ही ग्राहकों को सम्मान दें. अगर फिर भी कोई नियमों की धज्जियां उड़ाता मिला तो उसके खिलाफ जुर्माना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 8 महीने बाद दोबारा खुले हरियाणा के कॉलेज, फतेहाबाद में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू