ETV Bharat / state

योगेश्वर दत्त के पुराने आरक्षण ट्वीट पर नई सियासत, गीता भुक्कल बोलीं- माफी मांगे योगेश्वर - बरोदा उपचुनाव गीता भुक्कल

बरोदा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेत्री गीता भुक्कल ने योगेश्वर दत्त के आरक्षण विरोधी ट्वीट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त को अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांगनी चाहिए.

geeta bhukkal attacked yogeshwar Dutts anti reservation tweet
बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त द्वारा आरक्षण पर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस हमलावर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:20 PM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य में सियासत चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अब मैदान में उतर चुके हैं और एक दूसरे के उम्मीदवारों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुट गए हैं.

बरोदा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर द्त ने आरक्षण को लेकर 2018 में ट्वीट किया था कि आरक्षण का लाभ एक निश्चित समय के लिए किया जाना चाहिए. इसको लेकर कांग्रेस के नेता पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके गठबंधन के उम्मीदवार को माफी मांगने की बात कही.

बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त द्वारा आरक्षण पर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस हमलावर

पूर्व शिक्षा मंत्री व मौजूदा विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि 2018 में गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने ट्वीट के जरिए कहा था कि जिस आदमी को आरक्षण दिया जा रहा है. वो सामान्य आदमी बन ही नहीं पा रहा है. इसलिए समय सीमा तय की जानी चाहिए कि वो कब तक सामान्य व्यक्ति बन जाएगा. जिसमें मंत्री, डॉक्टर, प्रोफेसर, टीचर भी गरीब व्यक्ति ही बने रहते हैं. इसलिए ऐसे आरक्षण को बंद कर देना चाहिए.

गीता भुक्कल ने योगेश्वर दत्त पर हमला बोलते हुए कहा कि जब योगेश्वर दत्त खिलाड़ी होते थे और लगातार वो मेडल जीतकर आ रहे थे. उस टाइम कांग्रेस शासन काल था. उसी दौरान उनको कोटे के तहत करोड़ों रुपये मिले और नौकरी भी मिली.

ये सब खेल नीति में आरक्षण मिलने के कारण ही उन खिलाड़ियों को नौकरी मिली थी. अगर इतना ही गलत है तो पैसे उनको सरकार को लौटा देनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने यह बचकानी हरकत की है और माफी मांगनी चाहिए. गीता भुक्कल ने कहा कि हम सभी दलित नेता इस तरह के के टिकट पर घोर निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल की सब-कमेटी ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य में सियासत चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अब मैदान में उतर चुके हैं और एक दूसरे के उम्मीदवारों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुट गए हैं.

बरोदा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर द्त ने आरक्षण को लेकर 2018 में ट्वीट किया था कि आरक्षण का लाभ एक निश्चित समय के लिए किया जाना चाहिए. इसको लेकर कांग्रेस के नेता पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके गठबंधन के उम्मीदवार को माफी मांगने की बात कही.

बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त द्वारा आरक्षण पर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस हमलावर

पूर्व शिक्षा मंत्री व मौजूदा विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि 2018 में गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने ट्वीट के जरिए कहा था कि जिस आदमी को आरक्षण दिया जा रहा है. वो सामान्य आदमी बन ही नहीं पा रहा है. इसलिए समय सीमा तय की जानी चाहिए कि वो कब तक सामान्य व्यक्ति बन जाएगा. जिसमें मंत्री, डॉक्टर, प्रोफेसर, टीचर भी गरीब व्यक्ति ही बने रहते हैं. इसलिए ऐसे आरक्षण को बंद कर देना चाहिए.

गीता भुक्कल ने योगेश्वर दत्त पर हमला बोलते हुए कहा कि जब योगेश्वर दत्त खिलाड़ी होते थे और लगातार वो मेडल जीतकर आ रहे थे. उस टाइम कांग्रेस शासन काल था. उसी दौरान उनको कोटे के तहत करोड़ों रुपये मिले और नौकरी भी मिली.

ये सब खेल नीति में आरक्षण मिलने के कारण ही उन खिलाड़ियों को नौकरी मिली थी. अगर इतना ही गलत है तो पैसे उनको सरकार को लौटा देनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने यह बचकानी हरकत की है और माफी मांगनी चाहिए. गीता भुक्कल ने कहा कि हम सभी दलित नेता इस तरह के के टिकट पर घोर निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल की सब-कमेटी ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.