सोनीपतः गन्नौर पुलिस ने यमुना के साथ लगते बेगा घाट से रेत का अवैध खनन करने पर 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए है. गुप्त रूप से मिली सूचना पर पुलिस ने बेगा घाट पर दबिश दी थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिया. पुलिस ने इस संबंध में खनन विभाग को सूचना दे दी है. हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगा घाट पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस टीम को दबिश के लिए बेगा घाट के लिए रवाना किया. पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को आता देख अवैध खनन करने वाले अपने वाहनों को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. इस पर पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया और मामले की सूचना खनन विभाग को दी.
खनन विभाग करेगा कार्रवाई
गन्नौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया है. खनन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई. खनन विभाग अवैध खनन करने वालों से जुर्माना वसूल सकता है और यदि विभाग की तरफ से शिकायत दी गई तो पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गोहाना: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर हमला कर बाइक लूटकर ले गए बदमाश
माफियाओं को नहीं खौफ!
बेगा घाट की जिस जमीन पर अवैध माईनिंग की जा रही थी वहां काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि उक्त जमीन पर काफी दिनों से अवैध माईनिंग की जा रही थी. ऐसे में ये माना जा रहा है कि खनन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और विभाग की लापरवाही का लाभ खनन माफियाओं को मिल रहा है.