सोनीपत: गन्नौर में पुलिस ने लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के आदेश दिए हैं. अभी तक थाना गन्नौर में 760 में से 223 ही लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं. इन हथियारों को जमा करवाने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. पुलिस विभाग की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हथियार जमा नहीं करवाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
बता दें कि बरोदा उपचुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस, चुनाव आयोग और प्रशासन के निर्देश पर लाइसेंस धारकों को अपने हथियार थाना गन्नौर में जमा कराने होंगे. समय रहते जिन्होंने अपने शस्त्र जमा नहीं किए हैं, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के साथ लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे. 10 अक्टूबर तक हथियार कराने के निर्देश हैं.
अभी तक गन्नौर थाना में 223 शस्त्र जमा हो चुके हैं, लेकिन अब भी 537 शस्त्र जमा होने से रह गए हैं. थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि उपचुनाव के चलते शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, जिसके चलते सभी शस्त्र, बंदूक, पिस्टल और रिवॉल्वर थाने में जमा कराए जा रहे हैं. गन्नौर थाना क्षेत्र में कुल 760 शस्त्र लाइसेंस हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की रैली पर सीएम का तंज, कहा- क्या तीर तोड़ लिया?
थाना प्रभारी वजीर सिंह ने सभी लाइसेंस धारकों को निर्देश जारी किए है कि वे जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करा दे. 10 अक्टूबर के बाद शस्त्र लाइसेंस जमा ना करने वालों के लाइसेंस निरस्त होंगे और उनके खिलाफ एफआईआर भी की जाएगी.