ETV Bharat / state

गन्नौर नगर पालिका ने बैडमिंटन हॉल के निर्माण को लेकर ठेकेदार को भेजा नोटिस - गन्नौर बैडमिंटन हॉल ठेकेदार को नोटिस

गन्नौर में बैडमिंटन हॉल के निर्माण को लेकर नगर पालिका सख्त दिखाई दे रही है. नगर पालिका अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को सात दिन में बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

Gannaur municipality sent notice to contractor regarding construction of badminton hall
गन्नौर नगर पालिका ने बैडमिंटन हॉल के निर्माण को लेकर ठेकेदार को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:37 PM IST

सोनीपत: गन्नौर में मुख्यमंत्री मनोहार लाल ने साल 2018 में बैडमिंटन हॉल के निर्माण की घोषणा की गई थी. फिलहाल इसके निर्माण में देरी हो रही है. जिसको लेकर नगर पालिका अधिकारियों का सख्त रुख देखने को मिल रहा है. नगर पालिका अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए सात दिन में बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि यदि ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने गन्नौर में बैडमिंटन हॉल के निर्माण की घोषणा की थी. सांसद रमेश कौशिक ने 2 फरवरी 2019 को नगर पालिका खेल स्टेडियम के निकट लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बैडमिंटन हॉल की आधारशीला रखी थी. बैडमिंटन हॉल में 4 कोर्ट बनाएं जाने हैं. लेकिन करीब एक वर्ष से स्टेडियम का निर्माण कार्य बंद पड़ा है. डेढ वर्ष बीत जाने के बाद भी केवल 30 प्रतिशत काम ही हो सका है.

नगरपालिका अधिकारियों द्वारा पिछले महीने भी ठेकेदार को काम शुरू करने के नोटिस दिए थे. जिसके बाद ठेकेदार द्वारा काम शुरू करवा दिया गया था. लेकिन दो दिन बाद ही ठेकेदार ने फिर काम बंद कर दिया था. इस पर नगर पालिका ने उसे फिर से नोटिस जारी किया है.

नगर पालिका द्वारा अंतिम नोटिस जारी कर ठेकेदार को एक सप्ताह के भीतर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर पालिका अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि यदि इस बार ठेकेदार द्वारा स्टेडियम का काम शुरू करने में कोताही बरती गई तो ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी पर बोले रणजीत चौटाला, 'कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा'

नगर पालिका अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत स्टेडियम का काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले भी दो बार नोटिस दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ये अंतिम नोटिस है. यदि काम शुरू नहीं हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

सोनीपत: गन्नौर में मुख्यमंत्री मनोहार लाल ने साल 2018 में बैडमिंटन हॉल के निर्माण की घोषणा की गई थी. फिलहाल इसके निर्माण में देरी हो रही है. जिसको लेकर नगर पालिका अधिकारियों का सख्त रुख देखने को मिल रहा है. नगर पालिका अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए सात दिन में बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि यदि ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने गन्नौर में बैडमिंटन हॉल के निर्माण की घोषणा की थी. सांसद रमेश कौशिक ने 2 फरवरी 2019 को नगर पालिका खेल स्टेडियम के निकट लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बैडमिंटन हॉल की आधारशीला रखी थी. बैडमिंटन हॉल में 4 कोर्ट बनाएं जाने हैं. लेकिन करीब एक वर्ष से स्टेडियम का निर्माण कार्य बंद पड़ा है. डेढ वर्ष बीत जाने के बाद भी केवल 30 प्रतिशत काम ही हो सका है.

नगरपालिका अधिकारियों द्वारा पिछले महीने भी ठेकेदार को काम शुरू करने के नोटिस दिए थे. जिसके बाद ठेकेदार द्वारा काम शुरू करवा दिया गया था. लेकिन दो दिन बाद ही ठेकेदार ने फिर काम बंद कर दिया था. इस पर नगर पालिका ने उसे फिर से नोटिस जारी किया है.

नगर पालिका द्वारा अंतिम नोटिस जारी कर ठेकेदार को एक सप्ताह के भीतर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर पालिका अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि यदि इस बार ठेकेदार द्वारा स्टेडियम का काम शुरू करने में कोताही बरती गई तो ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी पर बोले रणजीत चौटाला, 'कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा'

नगर पालिका अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत स्टेडियम का काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले भी दो बार नोटिस दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ये अंतिम नोटिस है. यदि काम शुरू नहीं हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.