ETV Bharat / state

गन्नौर में सीएम घोषणा के काम में देरी, नगर पालिका ने 2 ठेकेदारों को थमाया नोटिस - गन्नौर सीएम घोषण काम देरी

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गन्नोर में बैडमिंटन हॉल और रेलवे पार्क बनना था, लेकिन पिछले करीब 1 साल से ये काम बंद पड़े हैं. जिसके बाद अब नगरपालिका ने कार्य निर्माण देख रहे दो ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है.

gannaur municipal corporation gave notice to two contractors
गन्नौर में सीएम घोषणा के काम में देरी, नगर पालिका ने 2 ठेकेदारों को थमाया नोटिस
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 12:30 PM IST

सोनीपत: गन्नौर नगरपालिका ने मुख्यमंत्री घोषणा के कामों में देरी करने पर दो ठेकेदारों को नोटिस थमाया है. नगरपालिका ने दोनों ठेकेदारों को खेल स्टेडियम के पास बनन वाले बैडमिंटन हॉल और रेलवे पार्क-4 का काम शुरू करने के लिए 1 हफ्ते का वक्त दिया है.

दरअसल, बादशाही रोड पर नगरपालिका खेल स्टेडियम के पास बनने वाले बैडमिंटन हॉल और रेलवे पार्क-4 का काम काफी वक्त से लटका पड़ा था. ठेकेदारों ने काम काम शुरू करने के बाद ही इन्हें बीच में रोक दिया गया था. जिसके चलते नगरपालिका के अधिकारियों ने ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है. पालिका अभियंता विरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं. नोटिस के जरिए ठेकदारों को काम शुरू करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है. अगर उन्होंने सात दिन के अंदर काम शुरू नहीं किया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

करीब एक साल से बंद पड़ा बैडमिंटन हॉल का निर्माण

मुख्यमंत्री ने गन्नौर में बैडमिंटन हॉल के निर्माण की घोषणा की थी. सांसद रमेश कौशिक ने 2 फरवरी, 2019 को नगरपालिका खेल स्टेडियम के पास लगभग 98 लाख रूपये की लागत से बनने वाले बैडमिंटन हॉल की आधारशीला रखी थी. इस बैडमिंटन हॉल में 4 कोर्ट बनाएं जाने हैं, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ बाहरी खिलाड़ियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, लेकिन करीब एक साल से स्टेडियम का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.

डेढ साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ 30 प्रतिशत काम ही हो सका है. अब नगरपालिका अधिकारियों की ओर से ठेकेदार को एक हफ्ते के अंदर काम शुरू करने का नोटिस जारी कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका की ओर से साल 2019 में पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. 6000 वर्ग मीटर में इस पार्क का निर्माण किया जाना है. पार्क में हरी घांस, वॉकिंग ट्रैक, चार दिवारी, दो सबमर्सिबल पंप और पेड़-पौधे लगाए जाने हैं. पार्क का निर्माण कार्य करीब डेढ साल से बंद पड़ा है. मिट्टी डालने का काम लगभग पूरा होने के बाद एजेंसी ने निर्माण कार्य बंद कर दिया था.

ये भी पढ़िए: जुलाई में भी रिस्ट्रिक्टेड रहेगा पंजाब हाई कोर्ट में काम, जरूरी मामलों पर होगी सुनवाई

मिट्टी की पेमेंट अटकने के कारण ठेकेदार की ओर से ये काम भी बंद कर दिया गया. जिसके चलते करीब डेढ साल से पार्क निर्माण की प्रस्तावित जमीन पर धूल उड़ती रहती है. अब नगरपालिका की ओर से मिट्टी की पेमेंट करने का आश्वासन मिलने के बाद ठेकेदार दोबारा पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने को राजी हो गए हैं. साथ ही रेलवे विभाग की तरफ से भी रेलवे की जमीन पर बनने वाले पार्क की ड्रॉईंग मंजूर कर दी गई है. ठेकेदार जल्द ही पार्क के निर्माण कार्य शुरू कर देंगे.

सोनीपत: गन्नौर नगरपालिका ने मुख्यमंत्री घोषणा के कामों में देरी करने पर दो ठेकेदारों को नोटिस थमाया है. नगरपालिका ने दोनों ठेकेदारों को खेल स्टेडियम के पास बनन वाले बैडमिंटन हॉल और रेलवे पार्क-4 का काम शुरू करने के लिए 1 हफ्ते का वक्त दिया है.

दरअसल, बादशाही रोड पर नगरपालिका खेल स्टेडियम के पास बनने वाले बैडमिंटन हॉल और रेलवे पार्क-4 का काम काफी वक्त से लटका पड़ा था. ठेकेदारों ने काम काम शुरू करने के बाद ही इन्हें बीच में रोक दिया गया था. जिसके चलते नगरपालिका के अधिकारियों ने ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है. पालिका अभियंता विरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं. नोटिस के जरिए ठेकदारों को काम शुरू करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है. अगर उन्होंने सात दिन के अंदर काम शुरू नहीं किया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

करीब एक साल से बंद पड़ा बैडमिंटन हॉल का निर्माण

मुख्यमंत्री ने गन्नौर में बैडमिंटन हॉल के निर्माण की घोषणा की थी. सांसद रमेश कौशिक ने 2 फरवरी, 2019 को नगरपालिका खेल स्टेडियम के पास लगभग 98 लाख रूपये की लागत से बनने वाले बैडमिंटन हॉल की आधारशीला रखी थी. इस बैडमिंटन हॉल में 4 कोर्ट बनाएं जाने हैं, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ बाहरी खिलाड़ियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, लेकिन करीब एक साल से स्टेडियम का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.

डेढ साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ 30 प्रतिशत काम ही हो सका है. अब नगरपालिका अधिकारियों की ओर से ठेकेदार को एक हफ्ते के अंदर काम शुरू करने का नोटिस जारी कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका की ओर से साल 2019 में पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. 6000 वर्ग मीटर में इस पार्क का निर्माण किया जाना है. पार्क में हरी घांस, वॉकिंग ट्रैक, चार दिवारी, दो सबमर्सिबल पंप और पेड़-पौधे लगाए जाने हैं. पार्क का निर्माण कार्य करीब डेढ साल से बंद पड़ा है. मिट्टी डालने का काम लगभग पूरा होने के बाद एजेंसी ने निर्माण कार्य बंद कर दिया था.

ये भी पढ़िए: जुलाई में भी रिस्ट्रिक्टेड रहेगा पंजाब हाई कोर्ट में काम, जरूरी मामलों पर होगी सुनवाई

मिट्टी की पेमेंट अटकने के कारण ठेकेदार की ओर से ये काम भी बंद कर दिया गया. जिसके चलते करीब डेढ साल से पार्क निर्माण की प्रस्तावित जमीन पर धूल उड़ती रहती है. अब नगरपालिका की ओर से मिट्टी की पेमेंट करने का आश्वासन मिलने के बाद ठेकेदार दोबारा पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने को राजी हो गए हैं. साथ ही रेलवे विभाग की तरफ से भी रेलवे की जमीन पर बनने वाले पार्क की ड्रॉईंग मंजूर कर दी गई है. ठेकेदार जल्द ही पार्क के निर्माण कार्य शुरू कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.