ETV Bharat / state

सोनीपत में गणेश विसर्जन के दौरान यमुना में डूबने से चार की मौत

सोनीपत में गणेश विसर्जन का उत्सव मातम में बदल गया. यहां यमुना में मूर्ति विसर्जन (Ganesh immersion accident in sonipat) के लिये 4 लोग डूब गये. मरने वाले सुंदर सांवरी कॉलोनी व गन्नौर के रहने वाले हैं. चारों के शव यमुना से निकाल लिये गये हैं.

Ganesh immersion accident in sonipat
गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 लोगो की यमुना में डूबने से मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:43 PM IST

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा (Ganesh immersion accident in sonipat) हो गया. यमुना के मीमारपुर और बेगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान चार श्रद्धालुओं की डूबने से मौत (4 people drowned in Sonipat Yamuna river) हो गई. मीमारपुर घाट पर पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए. नदी से तीनों के शव बरामद कर लिए गये हैं. जबकि बेगा में एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई. हादसे के दौरान घाट पर लोगों की भीड़ जमा थी.

श्रद्धालुओं, गोताखोरों और पुलिस कड़ी मशक्कत के बावजूद डूबने वालों को नहीं बचा सकी. पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल (Sonipat civil hospital) भिजवा दिया है. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का समापन आयोजन था. शहर से श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए नाचते-गाते हुए यमुना के मीमारपुर घाट पर पहुंचे. सुंदर सांवरी कॉलोनी के सुनील अपने बेटे कार्तिक व भतीजे दीपक के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना के अंदर चले गए.

अचानक नदी के तेज बहाव में वह बह गये. वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बहाव अधिक होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. हादसे की सूचना के बाद मुरथल थाना से पुलिस और गोताखोर घाट पर पहुंच गए और उनकी तलाश शुरू की. कई घंटों बाद तीनों के शव नदी से निकाले गये. दूसरा हादसा बेगा घाट पर हुआ. यहां गन्नौर का रहने वाला सुमित मूर्ति विसर्जन के दौरान सोनीपत में यमुना के तेज (Yamuna river in Sonipat) बहाव में बह गया.

गोताखोरों की टीम ने उसके शव को यमुना से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. मिमारपुर घाट पर हुए हादसे की जानकारी देते हुए सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुंदर संवारी का रहने वाला सुनील अपने बेटे कार्तिक, भतीजे दीपक के साथ मूर्ति विसर्जन करने आये थे. तीनों यमुना के तेज बहाव में बह गये जिनके शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है.

इसे भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान 4 की मौत, देखिए डूबने का खौफनाक वीडियो

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा (Ganesh immersion accident in sonipat) हो गया. यमुना के मीमारपुर और बेगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान चार श्रद्धालुओं की डूबने से मौत (4 people drowned in Sonipat Yamuna river) हो गई. मीमारपुर घाट पर पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए. नदी से तीनों के शव बरामद कर लिए गये हैं. जबकि बेगा में एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई. हादसे के दौरान घाट पर लोगों की भीड़ जमा थी.

श्रद्धालुओं, गोताखोरों और पुलिस कड़ी मशक्कत के बावजूद डूबने वालों को नहीं बचा सकी. पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल (Sonipat civil hospital) भिजवा दिया है. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का समापन आयोजन था. शहर से श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए नाचते-गाते हुए यमुना के मीमारपुर घाट पर पहुंचे. सुंदर सांवरी कॉलोनी के सुनील अपने बेटे कार्तिक व भतीजे दीपक के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना के अंदर चले गए.

अचानक नदी के तेज बहाव में वह बह गये. वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बहाव अधिक होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. हादसे की सूचना के बाद मुरथल थाना से पुलिस और गोताखोर घाट पर पहुंच गए और उनकी तलाश शुरू की. कई घंटों बाद तीनों के शव नदी से निकाले गये. दूसरा हादसा बेगा घाट पर हुआ. यहां गन्नौर का रहने वाला सुमित मूर्ति विसर्जन के दौरान सोनीपत में यमुना के तेज (Yamuna river in Sonipat) बहाव में बह गया.

गोताखोरों की टीम ने उसके शव को यमुना से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. मिमारपुर घाट पर हुए हादसे की जानकारी देते हुए सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुंदर संवारी का रहने वाला सुनील अपने बेटे कार्तिक, भतीजे दीपक के साथ मूर्ति विसर्जन करने आये थे. तीनों यमुना के तेज बहाव में बह गये जिनके शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है.

इसे भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान 4 की मौत, देखिए डूबने का खौफनाक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.