सोनीपतः गन्नौर में योगाचार्य एवं समाजसेवी मंजू पहल और उनकी टीम ने नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. मंजू पहल ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य चिंता किए बिना लोगों कर सुरक्षा के लिए अपना काम पूरी ईमानदारी से किया. एक आदर्श भाई की तरह बहनों और उनके परिवार की रक्षा की.
मंजू पहल ने कहा कि सभी बहनों को सफाई कर्मचारी भाईयों पर गर्व है. जिसके चलते हमनें सम्मान स्वरूप सफाई कर्मचारियों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी स्वास्थ्य के रक्षा की प्रार्थना की है. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति टोली की जिला संयोजिका पिंकी त्यागी, वार्ड 15 पार्षद हरीश मदान सहित नगरपालिका के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन विवाद का रक्षाबंधन पर पड़ा असर, चाइनीज राखी की डिमांड में 50% गिरावट
जाहिर है कि कोरोना महामारी के दौरान लोग जहां घरों से भी बाहर निकलने से बच रहे थे उस दौरान पालिका और निगम के कर्मचारियों ने सभी के लिए सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा. डॉक्टर्स, पुलिस की तरह गली-मौहल्ले और हर चौक चौराहों पर तैनात इन सफाई कर्मचारियों ने भी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाई है.