ETV Bharat / state

पश्चिमी यमुना लिंक नहर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 4 की मौत

हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सोनीपत से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना लिंक नहर में एक कार गिर (car collapse in sonipat) गई. कार के गिरने से गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई.

four people died into canal in Sonipat
पश्चिमी यमुना लिंक नहर में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 8:50 PM IST

सोनीपत: रविवार को सोनीपत में सड़क हादसा (car accident in sonipat) हो गया. रविवार को पश्चिमी यमुना लिंक नहर (western yamuna link canal) में कार गिर गई. जिसकी वजह से कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को नहर से बाहर निकाला गया. चारों के शव कार में ही मिले. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजहों का पता चल पाएगा. खबर है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधा पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिर (car collapse in sonipat) गई. नहर में कार गिरने से कार सवार चारों लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जो गाड़ी नहर में गिरी है वो हुंडई कंपनी की i10 बताई जा रही है. जिसका नंबर HR 79 B 5249 है. कार में सवार दो नाबालिग एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

four people died into canal in Sonipat
पश्चिमी यमुना लिंक नहर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 4 की मौत

खबर है कि सोनीपत निवासी कार सवार मायके लाखू बवाना जा रहे थे, लेकिन गाड़ी जैसे ही गांव कैलाना के पास पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और एक बाइक से टकराकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक से टकराने के बाद कार नहर में गिरी. उन्होंने तुरंत कार के साथ कार सवारों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार लॉक थी. फिर शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया. इस दौरान एक बह कर आगे भी चला गया. उसे आगे से निकाला गया.

जब तक सभी को पानी से निकाला गया तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. खबर है कि महिला के पति भारतीय सेना में करीब तीन साल पहले शहीद हो गए थे. अब उनका पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया. इंस्पेक्टर धीरज ने बताया कि कार सवार की पहचान अशोक, मंजू, आयुष और आरुषि के रूप में हुई है. जिनकी मौत हो चुकी है. अब परिवार में केवल बच्चों का दादा-दादी व उनकी चाची ही रह गई है. पूरे परिवार पर आपदा पहाड़ बनकर टूट पड़ा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: रविवार को सोनीपत में सड़क हादसा (car accident in sonipat) हो गया. रविवार को पश्चिमी यमुना लिंक नहर (western yamuna link canal) में कार गिर गई. जिसकी वजह से कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को नहर से बाहर निकाला गया. चारों के शव कार में ही मिले. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजहों का पता चल पाएगा. खबर है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधा पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिर (car collapse in sonipat) गई. नहर में कार गिरने से कार सवार चारों लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जो गाड़ी नहर में गिरी है वो हुंडई कंपनी की i10 बताई जा रही है. जिसका नंबर HR 79 B 5249 है. कार में सवार दो नाबालिग एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

four people died into canal in Sonipat
पश्चिमी यमुना लिंक नहर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 4 की मौत

खबर है कि सोनीपत निवासी कार सवार मायके लाखू बवाना जा रहे थे, लेकिन गाड़ी जैसे ही गांव कैलाना के पास पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और एक बाइक से टकराकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक से टकराने के बाद कार नहर में गिरी. उन्होंने तुरंत कार के साथ कार सवारों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार लॉक थी. फिर शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया. इस दौरान एक बह कर आगे भी चला गया. उसे आगे से निकाला गया.

जब तक सभी को पानी से निकाला गया तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. खबर है कि महिला के पति भारतीय सेना में करीब तीन साल पहले शहीद हो गए थे. अब उनका पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया. इंस्पेक्टर धीरज ने बताया कि कार सवार की पहचान अशोक, मंजू, आयुष और आरुषि के रूप में हुई है. जिनकी मौत हो चुकी है. अब परिवार में केवल बच्चों का दादा-दादी व उनकी चाची ही रह गई है. पूरे परिवार पर आपदा पहाड़ बनकर टूट पड़ा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 12, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.