सोनीपत: पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल और 44 कारतूस बरामद किए गए हैं.
4 अलग-अलग जगह हुई कार्रवाई
मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ में नियुक्त एचसी संजय ने झज्जी के गांव गोच्छी के हरीश कुमार को आउटर रोड सेक्टर-15 से काबू किया. उसके पास से देशी पिस्तौल और 15 कारतूस मिले. उसने बताया कि वो हथियारों को अपने साथी सुमित निवासी जींद से लेकर आया था.
वहीं वाहन चोरी निरोधक स्टाफ में नियुक्त एचसी नरेश ने माहरा रोड से संजय उर्फ भोला निवासी घड़वाल को देशी पिस्तौल सहित पकड़ा. आारोपी ने बताया कि वो हथियार को राकेश निवासी जींद से लेकर आया था.
ये भी पढ़ें- पानीपत ट्रिपल मर्डर केस: करनाल पुलिस ने शुरू की जांच, घटनास्थल से जुटाए सबूत
थाना सदर गोहाना में नियुक्त एचसी अजय कुमार ने गांव भैंसवाल कलां के पास से मोहित उर्फ हन्नी निवासी झज्जर को तमंचे सहित पकड़ा है. उसने हथियार को अपने साथे अंकित निवासी बिलबिलान से लिया था. अंकित हत्या के मामले में जेल में बंद है.
उधर, वाहन चोरी निरोधक स्टाफ में नियुक्त एएसआई गुलशन कुमार ने लाखन माजरा मोड मदीना से गाड़ी सवार मंजीत निवासी खरक रामजी, जींद को तीन अवैध देशी पिस्तौल और 29 कारतूस सहित पकड़ा है. आरोपी ने बताया कि वो हथियार साथी राकेश निवासी शामलो, जींद से लेकर आया था.