सोनीपत: इन दिनों केंद्रीय बजट पर सियासत गरमाई हुई है. जहां केंद्र सरकार और बीजेपी इसे अमृतकाल का बजट बताते हुए इससे देश और आम व्यक्ति को होने वाले फायदे बता रही हैं. वहीं विपक्षी दल इस बजट को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. सोनीपत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट किसी भी वर्ग के हित में नहीं है.
सोनीपत के गांव बड़वासनी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने की बात कही जा रही थी, लेकिन खाद बीज पर ही सब्सिडी नहीं दी गई है. इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम नहीं किए गए हैं. इस बजट से देश में महंगाई के साथ साथ गरीबी बढ़ेगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
पढ़ें: अडाणी ग्रुप की निगरानी करेगी सेबी और आरबीआई- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में हरियाणा में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है. अब हरियाणा सरकार बेरोजगारी व अपराधिक मामलों में नंबर एक पर है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्राइम बढ़ रहा है. इस दौरान सोनीपत में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना पर पूर्व सीएम ने कहा कि इस मामले में पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सजा दिलवानी चाहिए.
पढ़ें: हरियाणा में MBBS में एक साल पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, सिलेबस के लिए टीम गठित
उन्होंने कहा,'हरियाणा सरकार प्रदेश में अपराध को कम करने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसा लग रहा है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.' इस दौरान कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ रही है. कांग्रेस महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा रही है.