सोनीपत: मुरथल स्थित हवेली होटल पर देर रात 5 से 6 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. खबर है कि हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले तो शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. जब होटल में कार्यरत कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी. गोली होटल में कार्यरत कैशियर बिजेंदर को लगी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल बिजेंदर का इलाज सोनीपत के निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी भागने में कामयाब रहे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. हंगामे और फायरिंग की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी गोली चलाते और होटल का सामान तोड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. आपको बता दें कि सोनीपत पुलिस ने दावा किया था कि नए साल के जश्न मनाने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस लगाम कसेगी. मुरथल के ढाबों व होटलों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी, लेकिन पुलिस के दावों की पोल इस वारदात ने खोल दी.
मुरथल के हवेली होटल पर 5 से 6 युवक आए. उन्होंने पत्थरबाजी की और फिर फायरिंग की. जिससे कैशियर के पैर में गोली लगी है. होटल कर्मचारियों ने बदमाशों को शराब पीने से मना कर दिया था. जिससे बिफराए बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ की और फायरिंग की. -संदीप सिंह, एएसआई
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के मनीमाजरा में सेरआम युवक की हत्या, छोटी बच्ची ने देखा मौत का मंजर