ETV Bharat / state

पंचायती जमीन पर दुकान लगाने के मामले में सरपंच के घर पर फायरिंग, एक युवक घायल

Firing in Sonipat: सोनीपत के हसनपुर गांव में गुरुवार की रात सरपंच के घर के बाहर फायरिंग की गई. इसमें एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Firing in Sonipat
Firing in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 5:51 PM IST

पंचायती जमीन पर दुकान लगाने के मामले में सरपंच के घर पर फायरिंग

सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत के गांव हसनपुर में पंचायत की जमीन पर चाय का खोखा लगाने को लेकर फायरिंग हो गई. आरोपी ने सरपंच और एक पंच के घर के बाहर गोली चलाई. इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव हसनपुर में रात में सरपंच कर्मवीर और पंच के घर के बाहर दीपक नाम के युवक ने फायरिंग की. इस गोलीकांड में पंच के भाई बलजीत को पैर में गोली लग गई. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक के साथ गांव के सरपंच कर्मवीर का झगड़ा हुआ था. गांव की पंचायती जमीन पर चाय की दुकान लगाने को लेकर ये विवाद हुआ था. बाद में ये विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने फायरिंग शुरू कर दी. सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस आरोपी दीपक की गिरफ्तारी में जुटी है.

Firing in Sonipat
घायल को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस मामले में मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि हसनपुर गांव के सरपंच ने हमें सूचना दी थी कि गांव में पंचायती जमीन में चाय का खोखा रखने पर गांव के दीपक के साथ उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद दीपक ने फायरिंग कर दी. गोली उसके और पंच के घर के बाहर चलाई गई. एक गोली पंच के भाई बलजीत को लगी है, दीपक की गिरफ्तारी के लिए कई टीम प्रयास कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हवेली होटल में फायरिंग: गोली लगने से कैशियर घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- सोनीपत में डंपर चालक ने व्यक्ति को कुचला, हादसे में व्यक्ति की मौत

ये भी पढ़ें- सोनीपत में अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 27 बेड पर मिले 39 नशे के मरीज

पंचायती जमीन पर दुकान लगाने के मामले में सरपंच के घर पर फायरिंग

सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत के गांव हसनपुर में पंचायत की जमीन पर चाय का खोखा लगाने को लेकर फायरिंग हो गई. आरोपी ने सरपंच और एक पंच के घर के बाहर गोली चलाई. इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव हसनपुर में रात में सरपंच कर्मवीर और पंच के घर के बाहर दीपक नाम के युवक ने फायरिंग की. इस गोलीकांड में पंच के भाई बलजीत को पैर में गोली लग गई. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक के साथ गांव के सरपंच कर्मवीर का झगड़ा हुआ था. गांव की पंचायती जमीन पर चाय की दुकान लगाने को लेकर ये विवाद हुआ था. बाद में ये विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने फायरिंग शुरू कर दी. सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस आरोपी दीपक की गिरफ्तारी में जुटी है.

Firing in Sonipat
घायल को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस मामले में मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि हसनपुर गांव के सरपंच ने हमें सूचना दी थी कि गांव में पंचायती जमीन में चाय का खोखा रखने पर गांव के दीपक के साथ उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद दीपक ने फायरिंग कर दी. गोली उसके और पंच के घर के बाहर चलाई गई. एक गोली पंच के भाई बलजीत को लगी है, दीपक की गिरफ्तारी के लिए कई टीम प्रयास कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हवेली होटल में फायरिंग: गोली लगने से कैशियर घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- सोनीपत में डंपर चालक ने व्यक्ति को कुचला, हादसे में व्यक्ति की मौत

ये भी पढ़ें- सोनीपत में अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 27 बेड पर मिले 39 नशे के मरीज

Last Updated : Jan 5, 2024, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.